पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 33,639 of 35,402 in Wall Photos

#PizzaParantha
Kids special

सामग्री और विधि - टमाटर प्याज शिमला मिर्च और (कोर्न chop nhi karna) ,को बारीक चोप कर लेंगे अब उसमें चीज ग्रेट करके डाल देंगे और ऑलिव को भी बारीक काट के मिक्स कर लेंगे , अब उसमें चिली फ्लेक्स, नमक, कालीमिर्च और ऑरिगेनो डाल के मिक्स तैयार कर लेंगे।
और पूरी जैसा सॉफ्ट आटा गूथ के कुछ देर रेस्ट करने रख देंगे।
इसके बाद दो बड़े आकार की रोटियां बेल लेंगे एक रोटी पर पहले पिज्जा sauce sides Ko chodta huye लगा के , उसपर फीलिंग्स यानी choped mix फैलाए और ऊपर से सावधानी से दूसरी रोटी रख के साइड से दावते हुए आपस में चिपका देंगे। और फिर मीडियम आंच पर सेक लेंगे साइड को दवाते हुए। तैयार है आपका पिज्जा परांठा ।