शुक्रवार 08.06.2018
द्वितीय ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष 9
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*आज विश्व महासागर दिवस और विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस हैं*
*सुविचार*
जिन्दगी कैसे जियें.....
हमेशा शांत, मौन और स्थिर रहें.
पुष्प की तरह, जहाँ तक संभव हो, खिलें.
अपने परिवार के क़रीब रहें.
अपने चारों ओर की दुनिया देखें.
शांत लहरों की भांति मधुर आनंद लें.
चाँद को अवतरित होते हुए देखें.
अपने पंख फैलाएं और सपनों की उड़ान भरें.
फिर वास्तविकता में वापस आने का आनंद लें.
जिन्दगी छोटी है...........
संकलन
*इतिहास में आज*
1936 : भारत के सरकारी रेडियो नेटवर्क इंडियन स्टेट ब्रोडकास्टिंग्स सर्विस का नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो रखा गया।
सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभाऔर नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।