शनिवार 09.06.2018
द्वितीय ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष 10
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*आज अंतरराष्ट्रीय अभिलेख दिवस है*
*सुविचार*
मैंने अच्छे दिन देखे हैं.
मैंने बुरे दिन भी देखे हैं.
जो मैं चाहता हूँ वह सब मेरे पास नहीं है पर
मुझे जितने की आवश्यकता है, वह सब मेरे पास है.
मैं जब सुबह उठता हूँ तो मुझे दर्द और परेशानी रहती है पर
मैं उठ जाता हूँ.
मेरी जिंदगी परिपूर्ण नहीं है पर मैं भाग्यशाली हूँ।
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1964 – लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने।
सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।