जयपुर मे शहीद बेटे मेजर आलोक माथुर की प्रतिमा लगवाने के लिए पिता कैप्टन आर.एस.माथुर 8 साल से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे है।उन्हें खुशी थी की बेटे की शहादत युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी पर लालफीताशाही से वो काफी निराश है।मेजर आलोक माथुर की शहादत को सलाम ।आशा है शहादत के प्रतीक शहीदों की प्रतीमा शहीद पार्क मे स्थापित कर युवाओं को उचित प्रेरणा देगी वर्तमान सरकार।