बुधवार 05.09.2018
भाद्रपद कृष्ण पक्ष 10
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*आज डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस और शिक्षक दिवस और मदर टेरेसा स्मृति दिवस है*
*सुविचार*
बिना जोखम के लाभ कमाना,
बिना खतरे के अनुभव पाना,
बिना काम के पुरस्कार पाना,
उतना ही असंभव है जितना कि
बिना पैदा हुए मनुष्य जीवन पाना.
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1986 : मुम्बई से न्यूयॉर्क जा रहे पैन एम फ्लाइट 73 के अपहृत विमान में यात्रियों की सहायता एवं सुरक्षा करते हुए अपनी जान गंवाने वाली नीरजा भनोट की कराची में मौत हो गई।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।*
चित्र श्री जैन मंदिरजी सारनाथ वाराणसी उ.प्र. का है।