सर पर सिंदूर का फैशन नही है
गले में मंगलसूत्र का टेंसन नही है
माथे पर बिंदी लगाना आउट फैशन लगती है
तरह तरह की लिपस्टिक अब होटो पर सजती है
आँखों में काजल और मस्कारा लगाती है
नकली पलको में आँखे खूब सजाती है
मुख ऐसा रंग लेती हे की दूर से चमकता है
परफ्यूम इतना तेज की मिलो से महकता है
जो नथ कभी नाक की शोभा बढ़ाती थी
आज नाभि होठ और जीभ पर लगाई जाती है
बालो की स्टाइल जाने केसी केसी हो गयी
वो बलखाती चोटी जाने कहा खो गयी
आज अंग प्रदर्शन करना जरुरी सा लगता है
सोचती है ये इसी में इनकी खूबसूरती झलकती है
पर आज भी जब कोई नारी भारतीय परिधान पहनती है
सच में कितनी सुंदर लगती है
सादगी भोलापन और लज्जा ही भारतीय नारी की पहचान है
मत त्यागो इन्हें यही हमारे देश का स्वाभिमान है
भारत की शान है................✍