पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 714 of 35,471 in Wall Photos

सर पर सिंदूर का फैशन नही है
गले में मंगलसूत्र का टेंसन नही है
माथे पर बिंदी लगाना आउट फैशन लगती है
तरह तरह की लिपस्टिक अब होटो पर सजती है
आँखों में काजल और मस्कारा लगाती है
नकली पलको में आँखे खूब सजाती है
मुख ऐसा रंग लेती हे की दूर से चमकता है
परफ्यूम इतना तेज की मिलो से महकता है
जो नथ कभी नाक की शोभा बढ़ाती थी
आज नाभि होठ और जीभ पर लगाई जाती है
बालो की स्टाइल जाने केसी केसी हो गयी
वो बलखाती चोटी जाने कहा खो गयी
आज अंग प्रदर्शन करना जरुरी सा लगता है
सोचती है ये इसी में इनकी खूबसूरती झलकती है
पर आज भी जब कोई नारी भारतीय परिधान पहनती है
सच में कितनी सुंदर लगती है
सादगी भोलापन और लज्जा ही भारतीय नारी की पहचान है
मत त्यागो इन्हें यही हमारे देश का स्वाभिमान है
भारत की शान है................✍