पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 4,437 of 35,370 in Wall Photos

गुरुवार 15.11.2018
कार्तिक शुक्ल पक्ष 8
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545

*आज झारखंड स्थापना दिवस और बिरसा मुण्डा जन्मदिवस हैं।*

*सुविचार*

कर्म भूमि पर फ़ल के लिए श्रम सबको करना पड़ता है,
रब सिर्फ़ लकीरें देता है रंग हमको भरना पड़ता है.

दूब की तरह छोटे बनकर रहो। जब घास-पात जल जाते हैं तब भी दूब जस की तस बनी रहती है।

– गुरु नानक देव

*दुनिया में कोई भी शीघ्र प्रगति नहीं करता है, सूर्य भी नहीं.*

*इतिहास में आज*

1905 : किंग कैंप जिलेट को अमेरिकी पेटेंट कार्यालय ने सेफ्टी रेजर का पेटेंट दिया। इस तरह दुनिया के सामने पहली बार दोनों तरफ धार वाली शेविंग ब्लेड आई।

*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*

चित्र श्री जैन मंदिरजी सिद्धवरकूट खण्डवा म.प्र.का है।