मंगलवार 20.11.2018
कार्तिक शुक्ल पक्ष 12
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*आज अंतरराष्ट्रीय सार्वभौमिक बाल दिवस (यूनिसेफ) और अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस हैं*
*सुविचार*
ज़िन्दगी एक गाना है, इसे गायें।
ज़िन्दगी एक गेम है, इसे खेलें।
ज़िन्दगी एक रिस्क है, रिस्क लें।
ज़िन्दगी एक सपना है, सपने देखें।
ज़िन्दगी एक समझोता है, करना शुरू करें।
ज़िन्दगी प्यार है, प्यार करें।
*अपनी ज़ुबां से इतने मीठे शब्द बोलो कि वापस भी लेने पड़े तो खुद को कड़वे न लगे!*
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1985:बिल गेट्स ने विंडोज-1 ऑपरेटिंग सिस्टम को बाजार में उतारा।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*
चित्र श्री जैन मंदिरजी गौशाला ललितपुर उ.प्र. का है।