रविवार 20.01.2019
पौष शुक्ल पक्ष 14
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*सुविचार*
संसार में अड़चन और परेशानी न आये -यह कैसे हो सकता हैं। सप्ताह में एक दिन रविवार का भी तो आएगा ना। प्रकृति का नियम ही ऐसा है की जिन्दगी में जितना सुख -दुःख मिलना है, वह मिलता ही है। मिलेगा भी क्यों नहीं, टेंडर में जो भरोगे वही तो खुलेगा। मीठे के साथ नमकीन जरुरी है तो सुख के साथ दुःख का होना भी लाजमी है। दुःख बड़े काम की चीज है। जिन्दगी में अगर दुःख न हो तो कोई प्रभु को याद ही न करे।
मुनि 108 श्री तरुणसागरजी महाराज
*धार्मिक ग्रंथ, जिज्ञासा से खोलें और समाधान से बंद करें।*
*इतिहास में आज*
1817 : राजा राम मोहन राय ने कलकत्ता (कोलकाता) में हिंदू कॉलेज अब प्रेसीडेंसी विश्विविद्यालय की स्थापना की।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*
चित्र श्री जैन मंदिरजी कुंथुगिरी Hatkanangale महा. का है।