पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 7,464 of 35,399 in Wall Photos

शराब, गुटखा, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट छोड़ने का अचूक उपाय :-
अदरक के छोटे छोटे टुकड़े काटकर इन टुकड़ों पर सेंधा नमक बुरक लेना चाहिए, अब इन टुकड़ों पर निम्बू निचोड़कर इन्हें धुप में सुखा लेना चाहिए। जब ये टुकड़े सूख जाएं तो इस दवा का उपयोग नशा छोड़ने के लिए किया जाता है।
अब जब भी किसी को नशे की लत लगे तो ये टुकड़े चूसते रहने से नशा छोड़ने में आशातीत सफलता मिलती है। यह अदरक मुह में घुलती नहीं, इसको सुबह से शाम तक मुह में रखा जा सकता है।
जब किसी आदमी को नशे की लत लगती है तो उसका शरीर सल्फर की मांग करता है, और अगर हम सल्फर की कमी शरीर में पूरी कर दें, तो फिर शरीर को इस नशे की उठने वाली तलब नहीं लगेगी।
यह प्रयोग 3 से 4 दिन करने से नशा से मुक्त हुआ जा सकता है। अगर कोई बहुत बड़ा नशेबाज है या नित्य शराब पीने का आदी है तो उन्हें नशा छोड़ने में 7 से 8 दिन लग सकते हैं।
प्रस्तुति - जितेन्द्र रघुवंशी, प्रज्ञाकुंज, हरिद्वार