पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 11,866 of 35,402 in Wall Photos

ये इंसा है केवल चमन देखता है,
सरेराह बेपर्दा तन देखता है।

हवस का पुजारी हुआ जा रहा है,
कली में भी कमसिन बदन देखता है।

जलालत की हद से गिरा इतना नीचे,
कि मय्यत पे बेहतर कफन देखता है।

भरी है दिमागों में क्या गंदगी सी,
ना माँ-बाप,भाई-बहन देखता है।

बुलंदी की ख्वाहिश में रिश्ते भुलाकर,
मुकद्दर का अपने वजन देखता है।

ख़ुदी में हुआ चूर इतना,कहें क्या,
पड़ोसी के घर को 'रहन' देखता है।

नहीं "तेज" तूफानों का खौफ़ रखता,
नहीं वक्त की ये चुभन देखता है।

हर इक शख्स इसको लगे दुश्मनों-सा,
फ़िजाओं में भी ये जलन देखता है।

हवस की हनक का हुनर इसमें उम्दा,
जमाने को खुद-सा नगन देखता है।
***********************