रविवार 22.09.2019
आश्विन कृष्ण पक्ष 8
विक्रम सम्वत् 2076
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2545
*गुरु नानक देव पुण्य दिवस और गुलाब दिवस (कैंसर के रोगियों के कल्याणार्थ) हैं।*
*सुविचार*
दुर्लभ मानुष जन्म है, देह न बारम्बार,
तरुवर ज्यों पत्ता झड़े, बहुरि न लागे डार।
अर्थ : इस संसार में मनुष्य का जन्म मुश्किल से मिलता है. यह मानव शरीर उसी तरह बार-बार नहीं मिलता जैसे वृक्ष से पत्ता झड़ जाए तो दोबारा डाल पर नहीं लगता.
कबीर
*मैं मजे में हूँ। सिर्फ़ परमात्मा और मुर्दा शरीर के पास कोई समस्या नहीं हैं।*
*इतिहास में आज*
1965 : भारत पाकिस्तान के बीच लड़ाई में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र की पहल पर युद्ध विराम हुआ. भारत पाकिस्तान की दूसरी जंग के नाम से विख्यात यह संघर्ष पाकिस्तान के ऑपरेशन जिब्राल्टर के तुरंत बाद शुरू हुआ था.
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*
चित्र श्री जैन मंदिरजी Ajame Daraga, Vijayapura, Karnataka का है।