शनिवार 21.12.2019
पौष कृष्ण पक्ष 10
विक्रम सम्वत् 2076
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2546
*सुविचार*
आपके साथ जो हो रहा है, आप उसे नियंत्रित नहीं कर सकते हैं पर उस पर आपकी प्रतिक्रिया को आप नियंत्रित कर सकते हैं. इस प्रकार आप परिवर्तन को नियंत्रित कर सकते बजाय इसके कि परिवर्तन आपको नियंत्रित करे.
*जब भी आप किसी को बिना मुस्कान के देखें तो अपनी एक मुस्कान उसे दे दें.*
*इतिहास में आज*
1911 : पहले स्वेदेशी बैंक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना सोराबजी पोचखानवाला ने की।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*
चित्र श्री जैन मंदिरजी सागोडिया रतलाम म.प्र. का है।