रविवार 22.12.2019
पौष कृष्ण पक्ष 11
विक्रम सम्वत् 2076
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2546
*आज गुरु गोबिंद सिंह जयंती, महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम् का जन्मदिवस और राष्ट्रीय गणित दिवस हैं।*
*सुविचार*
हम हमारे ज्ञान, कौशल आदि को अद्यतन नहीं करते हैं और सोचते हैं कि जो कुछ भी जानते हैं वह हमारे लिए काफी है. पर यह अच्छा नहीं है. जब सर्वोत्तम की आशा की जाती है तो अपने ज्ञान, कौशल आदि को समय समय पर अद्यतन करते रहना चाहिए. यही सफलता की निशानी है.
*अगर कोई मुझे सुखी / दुखी कर सकता है तो मैं पराधीन हुआ।*
*इतिहास में आज*
1851 : देश में पहली मालगाड़ी रुड़की से चलायी गयी।
*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।*
चित्र श्री जैन मंदिरजी हाटपिपलिया रतलाम म.प्र. का है।