" मंदिर में चावल ही क्यों चढाते है, अनन्य द्रव्य क्यों नही। गेहू, बाजरा, रोटी, दूध,दही ,फल ,आदि क्यों नही।।???
"मंदिर में किसी भी जीव की बुद्धि पूर्वक हानि नही होनी चाहिए, गेहू ,बाजरा धान,आदि में कच्चे फर्श पर पानी पड़ा हो और सामग्री पड़ने से जीव उत्पन्न हो सकते है । फल,फूल, सचित होता है (एकिन्द्रि जीव) Vदूध,दही में जीव होते है । चावल पर पानी पड़ने से कुल्से नही फूटते ।
(जिसमे जड़ निकल आती है)
जिस प्रकार चावल से चावल उत्पन्न नही होता, हे भगवन मुझे भी दूसरी पर्याय न मिले, सो आपके संमुख चावल चडाते है । सो अनन्य द्रव्य का निषेद बताया है ।