पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 30,441 of 35,294 in Wall Photos

आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज द्वारा प्रवचनांश -मोक्ष मार्ग में व्यवधान आता ही है , ऐसा संभव ही नहीं की व्यवधान आये बिना मोक्ष मार्ग में आगे बड़ा जा सके ! #AcharyaVidyasagar

२. जैसे अपनी चिकित्सा खुद नहीं की जा सकती , वैसे ही अपने जीवन की को सुधारने के लिए एक निर्देशक की आवश्यकता होती ही है ! अगर खुद ही पड़ोगे, खुद ही प्रश्न पत्र बनाओगे , खुद ही नंबर दोगे तो नंबर तो हमेशा १०० से ज्यादा ही आएंगे , ये ठीक बात नहीं है !

३. ऋद्धियाँ समीचीनता से आ जाती हैं ! देवों में सबसे शक्तिशाली सर्वार्थ सिद्धि के देवों से भी अनन्त गुना ज्यादा बल गणधर परमेष्ठी में होता है ! ये शक्ति सब जीवों के प्रति महान क्षमा भाव से उत्पन्न होती है !

४. अपमान के निमित्त में अगर अपने कर्मों की निर्जरा देखने लग जाओ जो मोक्ष मार्ग सरलतम हो जाए