एक जगह जहा लोग महिला को देवी की तरह पूजते है ओर उसी जगह उसी महिला का बलात्कार करते है लोग कहते है कि नवरात्री आ गई माँ के नो दिन आ गए और दूसरी तरफ उसी महिला का बलातकार करते है शर्म आनी चाइए लोगो को पहले ये बलात्कार बंद करो फिर नवरात्रि मनाओ एक तरफ लोग नो दिन माँ की आराधना करते है और दूसरी तरफ उसी महिला पर अत्याचार करते है जिस माँ की लोग नो दिन तक पूजा करते है वो भी एक महिला है पहले मन को शुद्ध करे फिर नवरात्रि रखे ।