शुक्रवार 20.04.2018
वैशाख शुक्ल पक्ष 5
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*सुविचार*
ईश्वर से बढ़कर कोई नहीं .....
काम वासना जैसी कोई व्याधि नहीं,
क्रोध जैसी कोई अग्नि नहीं,
लोभ जैसा कोई जाल नहीं,
अज्ञान से बढ़कर कोई अन्धकार नहीं,
मूर्खता से बढ़कर कोई निर्बलता नहीं,
तृष्णा से बढ़कर कोई दरिद्रता नहीं,
संतोष से बढ़कर कोई सुख नहीं,
विद्या से बढ़कर कोई धन नहीं,
मोह से बढ़कर कोई सम्बन्ध नहीं और
ईश्वर [परमात्मा] से बढ़कर कोई भी नहीं !!!
अज्ञात
*इतिहास में आज*
2011 : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के उपग्रह प्रक्षेपण यान 'पीएसएलवी' ने तीन उपग्रहों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित किया।
सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।