Vikram Bhai's Album: Wall Photos

Photo 1 of 1 in Wall Photos

दिनेश कुमार संवाददाता अजमेर जन संवाद पत्रिका पुष्कर जाते समय कांग्रेस के युवा नेता विक्रम भाई ऐच्छर ने लगाए बैंसला पर अनगिन आरोप उन्होंने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने समाज को धोखा दिया है । समाज कभी मौका नहीं देगी बैंसला को अब अपने ऊपर हुकुम चलाने के रास्ते बद बताएं कि हमारे 72 लोगों को जो जान चली गई उसका हिसाब कौन देगा ।भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा गुर्जर समाज कि आरक्षण मांग को दबाने की योजना बनाई थी विकृम भाई ऐच्छर ने कहा की जब जब गुर्जर समाज ने आंदोलन किए हैं ।तब तब गुर्जर समाज के आंदोलनकारीयो पर भाजपा ने सीधी गोली मारी है। भारतीय जनता पार्टी ने गुर्जर समाज के युवा भाई साथियों की छाती छलनी कर मौत के आगोश में भेज दिया ।आज कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला अपनी बेटी या बेटा को राजनीति में सेट करने के लिए उस हत्यारी पार्टी की गोद में जाकर बैठ ना कहीं ना कहीं शक पैदा करता है। कर्नल बैंसला ने हमेशा ही समाज को धोखा दिया है। लेकिन आज उन्होंने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता लेकर जो अपमान गुर्जर समाज का किया है। गुर्जर समाज कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला को कभी माफ नहीं करेगी और ऐच्छर ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी यह चाहती है। कि सचिन पायलट का कोई तोड़ है कर्नल बैंसला तो यह भारतीय जनता पार्टी का और कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का खुद का पागलपन है ।सचिन पायलट जनता के दिलों पर राज करते हैं तथा भविष्य के नेता है कर्नल बैंसला को सोचना चाहिए कि समाज ने आपके कहने से हमेशा लड़ाई लड़ने का काम किया समाज को सरदारों को छोड़कर अपने स्वार्थ के लिए ।भारतीय जनता पार्टी की गोदी में बैठ गए ।शर्म आनी चाहिए राजनीति में आने के लिए किसने रोका था । लेकिन भारत के अंदर अनेखो राजनीतिक दल थे । हमेशा समाज के और समाज के साथ जो बड़े नेता खड़े होने का काम किया करते थे। उनके विरोध में किया करते रहे हे हमेशा विक्रम भाई ने कहा कि लोकसभा चुनाव में ही पता चल जाएगा ।कि कर्नल बैंसला पर कितने गठीया वोट हैं हमारी समाज के नौजवान माता बहने और हम सब जानते हैं कौन आदमी कैसा है। सचिन पायलट ने हमेशा साथ दिया था समाज का सचिन पायलट हमेशा 36 कोम के नेता रहे हैं। कर्नल बैंसला उनके पासन भी नहीं है ।राजनीति में और ऐच्छर ने कहा बैसला समाज को बताऐ कि जब जब आंदोलन हुए। तब तब भाजपा से कितने पैसो मे आन्दोलन को बैका था