शशि यादव's Album: Wall Photos

Photo 349 of 9,657 in Wall Photos

#मेघ_बरसो

घम- घम कर मेघ बरसो
तर- तर कर नदियां
तुम तालाबों को भरदो
ओ मेघ अब तो बरसो

नीर बिन नीरस ये धरती
बिन तुम्हारे सूनी है प्रकृति
झर- झर कर रूप में
झरनों के बरसो
ओ मेघ अब तो बरसो

सूखे पड़े बेजान खेत
तांक रहे हैं राह तुम्हारी
जन- जन की प्यास
बांट जोह रही हैं तुम्हारी
तुम बरस के सब को
तृप्त करदो
घम- घम कर तुम तेज बरसो

ओ मेघ अब तो बरसो !!
ओ मेघ अब तो बरसो !!

Dr. Neeta Jadhav