कहीं सोनिया ग्रुप ही तो क़त्ल करवाने वालों में तो नहीं था। वरना सोनिया की सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी किसी के गोद में बैठी तस्वीरें कैसे आतीं?एक तीर कई शिकार, भारतीय दिमाग वाले राजीव से भी पीछा छुटा, खुल कर अय्याशी और परदे के पीछे से सत्ता चलाने का मौका मिला।बेटी को भी मन मर्जी करने का मौका मिला।मॉ-बेटी ऐश में, कांग्रेसी सारे कैश में।बेटे को भी कोई कहने वाला नहीं।वो भी दिन-रात मसाज में। कहीं एैसा तो नहीं?