देश विरोध में हम ममाता बनर्जी के साथ नही, इसलिए तृणमूल से दिया इस्तीफा : द्विपेन पाठक
घुसबैठियों के लिए बकवास का रही है ममाता बनर्जी, हम देशविरोध में उसके साथ नहीं : द्विपेन पाठक
*******
असम में तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष द्विपेन पाठक ने त्रिनामुल कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है, उन्होंने आज पार्टी छोड़ दी है और इसके पीछे उन्होंने ममाता बनर्जी द्वारा पिछले 3 दिनों में दिए गए बयानों को बताया है
हुआ ये की असम में 40 लाख अवैध घुसबैठियों की पहचान सरकार ने की उसके बाद से ममाता बनर्जी ने अवैध घुसबैठियों के समर्थन में देश में गृहयुद्ध और रक्तपात की कई बार धमकी दे दी
आज द्विपेन पाठक जो की असम में तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया, द्विपेन पाठक ने कहा की ममाता बनर्जी के बयानों के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया
द्विपेन पाठक ने कहा की ममाता बनर्जी अवैध घुसबैठियों को लेकर बकवास कर रही है, और हम देश विरोध में ममाता बनर्जी के साथ नहीं है, ममाता बनर्जी के बयानों से माहौल ख़राब हो रहा है
द्विपेन पाठक ने ये भी कहा की मैंने पार्टी इसलिए छोड़ी की अगर कहीं ममाता बनर्जी की पार्टी के साथ बना रहा तो मैं भी देश विरोधियों में गिना जाऊंगा, और इसी कारण मैंने पार्टी छोड़ दी क्यूंकि मैं ऐसी नेता के साथ खड़ा नहीं दिखाई देना चाहता जो घुसबैठियों के लिए देश के खिलाफ बयान दे रही है