दोस्तों,
मित्रता दिवस की आप सबको बधाई एवं शुभकामनाएँ।।
सारे रिश्ते देह के, मन का केवल यार
यारी जब से हो गई,जीवन है गुलजार।
मन ने मन से कर लिया आजीवन अनुबंध
तेरी मेरी मित्रता स्नेहसिक्त सम्बन्ध।
मित्र सरीखा कौन हैं, इस दुनिया में मर्द
बॉट सके जो दर्द को बन के हमदर्द।
मीत बनो तो यूँ बनो,जैसे शिव और राम
इक दूजे का रात दिन,जपे निरंतर नाम।
मेरी हर शुभकामना, फले तुझे है यार
यश धन बल आरोग्य से दमके घर संसार।।
आप सभी मित्रों(जाने अनजाने)को पुनः मित्रता दिवस की बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएँ,दोस्तों दोस्ती के लिए हर दिन हमारा आपका हो।