संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 376 of 15,228 in Wall Photos

ऐसे कर्तब्य निष्ठावान पुलिस मित्र को सलाम।

S.O हाथरस सिटी GRP कल न्यायालय मथुरा जा रहा था
कि मथुरा छावनी पर एक महिला प्रसव पीड़ा के दर्द से परेशान दिखाई पड़ी ।
S.O ने 108 व 102 पर फोन कर एम्बुलेंस माँगी
लेकिन एम्बुलेंस नही मिली तो
छावनी GRP के कर्मचारी की मद्दत से अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुँचाया।
डॉक्टरो ने उसकी हालत देख कर महिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। अस्पताल में स्ट्रेचर न मिलने पर SO ने महिला को अपनी गोद में
उठाकर महिला अस्पताल मथुरा में पहुँचाया। जहाँ पर महिला डॉक्टर की देख रेख में महिला ने पुत्र को जन्म दिया। डॉक्टर ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। ऐसे कर्तब्य निष्ठावान पुलिस मित्र को हम सलाम करते हैं।