संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 377 of 15,078 in Wall Photos

मेरा भिंड
देश में कुछ लोगों ने भ्रम और धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिशें की है,और कर भी रहे हैं। देश में असुरक्षा, अशांति का माहौल है,ऐसा मानने वालों में कुछ कट्टरपंथी,राजनीति करने वाले दल,बुद्धिजीवी वर्ग के लोग है।
मेरा इन सबसे कहना है कि अपनी सोच अपना नजरिया बदलों, जैसा आप लोग देश की छवि को प्रदर्शित करने करने की कोशिशों में लगे हुए हो ऐसा कुछ भी नहीं है,देश में सब कुशल मंगल और भाईचारे की भावना से सब तरफ शांति,अमन,चैन है।यकीन नहीं होता हो तो एक बार हमारे भिंड में आकर देख लो कि किस तरह से लोग मिलकर अपने त्योहार मना रहे है।