संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 494 of 15,078 in Wall Photos

बार बार ये दिन आये
बार बार दिल ये गाए
तुम जियो हजारों साल
जन्मदिन की बधाई......

उतरी हैं आंगन में,
किरणें सुनहरी
लेकर बधाई
जन्‍मदिन की
समेट लो इनको
खुशियों के संग ....

फूलों से तुम खुश्‍बू
लेना जीवन
के हर लम्‍हें
सुवासित हो जायें
बड़ो का आशीष मिले
जब स्‍नेह से
हम परिभाषित हो जायें ...

हर शब्‍द मेरे दिल की दुआ,
तुम्‍हारे लिये
बन के आज सौगात में
आये हैं
तुम्‍हारा हर स्‍वप्‍न पूरा हो
जो अधूरा हो वो
साकार हो जाये........................!

आज मेरे छोटे भाई प्रदीप जैन का जन्मदिन है मेरी और सपरिवार की तरफ से भाई को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं ,
वो जिंदगी में हर मुकाम को प्राप्त करे और हर ऊँचाई को पाये मेरी यही कामना है
मेरी शुभकामनाएँ उनके साथ है !