संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 1,238 of 15,228 in Wall Photos

तुम जिंदगी से जीते नही पर लड़े तो थे!
ये बात कम नही की तुम जिद्द पर अड़े तो थे!

तूफानी सर्द बर्फ की चादर को लपेटे,
तुम होंसलो के साथ दिनों तक गड़े तो थे!

ओहदे से चाहे छोटे रहे होंगे फ़ौज में,
अपनी बहादूरी से हमेशा बड़े तो थे!

तुम जैसे जवाँमर्दों को हिम्मत को देख कर,
दुश्मन के बार बार कदम लड़खड़े तो थे!

ये गम रहेगा हमको, तुम्हे बचा ना सके

वरना हमे बचाने वहां तुम खड़े तो थे!

कुदरत तुम्हारे जज्बे को ना मात दे सकी
किस्मत के फेंसले ही मगर कुछ कड़े तो थे!