संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 1,297 of 15,034 in Wall Photos

श्री #अजित #डोभाल
कौन हैं.. और क्या हैं जानें
चाणक्य जैसा दिमाग और बाजीराव जैसा हौंसला। असली जिंदगी के बारे में कुछ ख़ास बातें :
* 1945 में एक गढ़वाली #उत्तराखण्ड ब्राह्मण परिवार में जन्म। पिता आर्मी में ब्रिगेडियर थे।
* 1968 में IPS का एग्जाम टॉप किया। केरल batch के IPS officer बने।
* 17 साल की duty के बाद ही मिलने वाला medal 6 साल की duty के ही बाद मिला।
* पाकिस्तान में जासूस के तौर पर तैनाती। पाकिस्तान की आर्मी में मार्शल की पोस्ट तक पहुंचे और 6 साल भारत के लिए जासूसी करते रहे।
* 1987 में खालिस्तानी आतंकवाद के समय पाकिस्तानी agent बनकर दरबार साहिब के अंदर पहुंचे। 3 दिन आतंकवादियों के साथ रहे। आतंकवादियों की सारी information लेकर operation black thunder को सफलता पूर्वक अंजाम दिया।
* 1988 में कीर्ति चक्र मिला। देश का एक मात्र non army person जिसे यह award मिला है।
*असम गए। वहां उल्फा आतंकवाद को कुचला।
* 1999 में plane hijacking के समय आतंकवादियों से dealing की
* मोदी ने सत्ता में आते ही NSA (National Security Advisor) बनाया
* बलोचिस्तान में raw फिर से active की। बलोचिस्तान का मुद्दा international बनाया।
* केरल की 45 ईसाई नर्सों का iraq में isis ने किडनैप किया। डोभाल खुद इराक गए। isis से पहली बार hostages ज़िंदा बिना बलात्कार हुए (महिला) वापिस लौटे
* राष्ट्रपति अवार्ड मिला।
* 2015 मई में भारत के पहले सर्जिकल operation को अंजाम दिया। भारत की सेना myanmar में 5 किमी तक घुसी । 50 आतंकवादी मारे।
* नागालैंड के आतंकवादियों से भारत की इतिहासिक deal करवाई। आतंकवादी संगठनों ने हथियार डाले।
* भारत की defence policy को agressive बनाया। भारत की सीमा में घुस रहा पाकिस्तानी ship बिना किसी warning के उड़ाया। कहा बिरयानी खिलाने वाला काम नही कर सकता।
* कश्मीर में सेना को खुली छूट दी। pallet gun सेना को दिलवाईं। पाकिस्तान को दुनिया के मुस्लिम देशों से ही तोड़ दिया।
* 2016 september आज़ाद भारत के इतिहास का 1971 के बाद सबसे इतिहासिक दिन। डोभाल के बुने गए surgical operation को सेना ने दिया अंजाम। PoK में 3 किलोमीटर घुसे। 40 आतंकी और 9 पाकिस्तानी फौजी मारे। दोनों surgical strikes में zero casuality
*Right Wing Hindu संगठन vivekanand youth forum की स्थापना की।
एक वो बाजीराव था जो कहा करता था मैं दिल्ली जीत सकता हूँ । एक डोभाल है जो कहते है की मैं इस्लामाबाद जीत सकता हूँ।
हमे आप पर गर्व है।
जय हिंद