संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 1,554 of 15,095 in Wall Photos

यह तस्वीर कोई सामान्य तस्वीर नहीं है। यह तस्वीर पिछले हफ्ते की है पटना में सम्पन्न हुई एक विशेष शादी समारोह की, शहीद कॉरपोरल निराला की बहन की शादी की। हम सबको पता है इंडियन एयर फोर्स के गरुड़ कमांडो कॉर्पोरल निराला ने 5 आतंकियों को मार गिराया था और अंत में 6ठे आतंकी से भिड़ते हुए खुद शहीद हो गए। कॉर्पोरल निराला के चार बहने हैं, जिसमें से यह दो नंबर है । यह दृश्य उसकी शादी का है जब गरुड़ कमांडो की यूनिट के हर एक अधिकारी और उनके सबोर्डिनेट्स ने आपस में कलेक्शन करके ₹5 लाख रुपये का कलेक्शन किया और शहीद की बहन को अपनी बहन समझकर आयोजन में सहयोग दिया तथा वहां शादी में शामिल हुए और जब समय आया उसे विदा करने का तो उन्होंने अपने हाथ चित्र में जैसे दिखाई दे रहे हैं वैसे अपने हाथों की हथेलियों से रास्ता बना कर उसके ऊपर से बहन को उसे गुजारा और यह बताया कि एक भाई संसार से चला गया है लेकिन पीछे अनेकों भाई एक साथ परिवार को सम्भाले खड़े हैं। यह अद्भुत दृश्य था अनोखे रिश्तों को निभाने का।
उल्लेखनीय है कि गरीब किसान की इकलौती संतान थे कॉर्पोरल निराला। भगवान ऐसे बलिदानी परिवारों को सक्षम बनाये यही प्रार्थना है।