संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 9,212 of 15,035 in Wall Photos

भारतीय रेल

आज ही के दिन यानी 16 अप्रैल 1853 को एशिया महाद्वीप में पहली बार रेलगाड़ी चली। दोपहर 3:30 पर मुंबई के बोरीबंदर स्टेशन से 21 मील (34 किमी.) दूर स्थित ठाणे स्टेशन के लिए रेलगाड़ी रवाना हुई। इस दिन मुंबई में ‘सार्वजनिक अवकाश’ की घोषणा की गई और रेलगाड़ी को 21 तोपों की सलामी दी गई। इस रेलगाड़ी ने यह दूरी 75 मिनट में तय की। इस पहली रेलगाड़ी में ‘फाकलैंड’ नामक भाप का इंजन लगा था और 14 डिब्बों में 400 यात्री सवार थे।
1843 में ब्रिटेन के एक दक्ष इंजीनियर जी.टी. क्लार्क को भारत में रेलवे का अवसंरचना कार्य शुरू करने के लिए मुंबई भेजा गया, किन्तु उनकी तैयार की गई योजना को तत्कालीन ब्रिटिश भारतीय सेना की एक समिति ने रद्द कर दिया। इसी दौरान ग्रेट इंडियन पेनिनसुलर रेलवे के नाम से एक योजना पर कार्य आरंभ हुआ। 1849 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने 35 मील लंबी परीक्षण लाइन बिछाने की अनुमति दी। 1850 में मुंबई से ठाणे तक रेल लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया और 1852 के अंत में मुंबई से ठाणे तक रेल पटरी तैयार हो गई।
⇒ पृष्ठभूमि: भारत में रेल की शुरुआत की कहानी अमेरिका में कपास की फसल से जुड़ी हुई है, जहां 1846 में कपास की फसल को भारी नुकसान पहुंचा था। इसके कारण ब्रिटेन के मैनचेस्टर और ग्लास्गो की कपड़ा मिलों को वैकल्पिक स्थान की तलाश करने पर विवश होना पड़ा था। भारत इनके लिए उपयुक्त स्थान था। भारत की ब्रिटिश सरकार को भी प्रशासनिक और सैन्य परिचालन की दृष्टि से रेलवे का विकास करना तर्कसंगत लग रहा था। ऐसे में 1843 में लॉर्ड डलहौजी ने भारत में रेल चलाने की संभावना तलाश करने का कार्य शुरु किया। इस उद्देश्य के लिए 1849 में ‘ग्रेट इंडियन पेनिनसुलर कंपनी कानून’ पारित हुआ और भारत में रेलवे की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ।
► दक्षिण भारत में 28 जून 1856 को मद्रास गारंटी रेलवे द्वारा पहली रेलगाड़ी रोयापुरम-वालाजाह रोड के बीच चली।
► उत्तर भारत में 3 मार्च 1859 को पहली रेलगाड़ी इलाहबाद-कानपुर (119 मील) के बीच चली।
► 55 साल तक भारतीय ट्रेनें बिना टॉयलेट के ही चलीं। एक साधारण यात्री ओखिल चंद्रा की ओर से रेलवे को भेजे शिकायती पत्र के बाद 1891 में प्रथम श्रेणी में और 1907 में निम्न श्रेणी में पहली बार ट्रेनों में टॉयलेट का इस्तेमाल शुरू हुआ।
► 3 फरवरी 1925 को बांबे वीटी-कुर्ला के बीच पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन चली।
► 1 मार्च 1969 को दिल्ली-हावड़ा के बीच पहली राजधानी एक्सप्रेस चली।
► 10 जुलाई 1988 को भोपाल-नई दिल्ली के बीच पहली शताब्दी एक्सप्रेस चली।
► 16 अप्रैल 2002 को मुंबई-मडगांव (गोवा) के बीच पहली जनशताब्दी एक्सप्रेस चली।
► 1986 में कंप्यूटराइज्ड टिकट आरक्षण शुरू किया गया।
► 1997 में तत्काल टिकट की शुरूआत की गई।
► 2005 में ई-टिकटिंग की शुरूआत हुई।
⇒ रेलों का संक्षिप्त इतिहास
• पहली बार ट्रेन की परिकल्पना 1604 में इंग्लैण्ड के वोलाटॅन में हुई थी जब लकड़ी से बनाई गई पटरियों पर लकड़ी के डिब्बों की ट्रेन को घोड़ों ने खींचा था।
• इसी क्रम में रिचर्ड ट्रिथविक ने जब पहली बार भाप के रेल इंजन का निर्माण किया, तो उस समय ट्रेन की गति केवल 8 किलोमीटर प्रति घंटा होती थी।
• जब जॉर्ज स्टीवेंसन ने परिष्कृत भाप का रेल इंजन बनाया तो ट्रेन की स्पीड बढ़कर हुई 25 किमी. प्रति घंटा हो गई।
• 27 सितंबर 1825 को पहली बार भाप इंजन की सहायता से 38 रेल डिब्बों को खींचा गया जिनमें 600 यात्री सवार थे। इस पहली रेलगाड़ी ने लंदन के डार्लिंगटन से स्टॉकटन तक का 37 मील का सफर 14 मील प्रति घंटे की रफ्तार से तय किया।