INBOOK योग शिविर
लोगों में योग शिविर के माध्यम से जागरुकता लाने के लिए २ साल से लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
योग कि आवश्यकता क्यो हैं?
क्या योग शारीरिक मानसिक शांति और स्वास्थ्य के लिए ही हैं,या इस से अलग तथा असीमित सम्भावनाऔं से जुड़ने व जोड़ने का साधन हैं।
योग हमारे जीवन के हर मूलभूत पहलुओं से जुड़ने तथा उन पहलुओं कि हर समस्याऔं को हल करनें का अचूक साधन है।
वर्तमान समय में समाज को योग से जुड़ने कि आवश्यकता हैं,क्यों कि समाज में बहुत प्रकार की विकृतीयां आ गयी हैं, जैसे-समाज में बिखराव, अंधविश्वास, अस्वस्थ समाज, नशा, बलात्कार, हत्याऐं, ईर्ष्या, लालच(तृष्णां), दुर्व्यवहार, वृद्धों कि उपेक्षा, कलह, तनाव, आत्महत्या, अज्ञानता, संवैदन हिनता, संघर्ष(बिना वजह), शारीरीक मानसिक अशांति, डर तथा जीवन में असन्तुलन , अस्थिरता, अस्पष्टता, भय, रोग, जरा, मृत्यु, अशुन्दरता, मानसिक दुर्बलता, हृदय हीनता, एकता का अभाव इन सभी प्रकार कि विकृतियों के दलदल से समाज तथा मानवजाती को बाहर निकाल कर उन्हें इस प्रकृति ,जीव-जन्तु,तथा इस ब्रह्माण्ड कि universal power से जोड़ने के लिए योग ही एकमात्र विकल्प हैंं ।
योग के द्वारा सामाजिक,वैज्ञानिक,आध्यात्मिक,शारीरिक,मानसिक,और आत्मिक रूप से शक्तिशाली होकर विज्ञान को आध्यात्मिक शक्ति से जोड़कर नई संम्भावनाऔं का पता लगाया जा सकता हैंं।