भारत को समझना है तो पहले देश के गांवों से परिचित होना होगा। भारत गांव में बसता है। ये है मेरा गांव मौ जिला भिंड मध्य प्रदेश,जिसकी जनसंख्या लगभग 30000है। यहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है सब धर्मों के अनुयाई एक दूसरे के साथ भाईचारे से रहते हैं। सुंदर सामाजिक माहौल, धार्मिक भावनाओं का सम्मान,स्वच्छ वातावरण सब कुछ उपलब्ध है हमारे गांव में।
आप भी अपने गांव से परिचय कराएं।।