भारत के पहले फाइव-स्टार रैंक वाले फील्ड मार्शल, सबसे ज्यादा चर्चित सैनिक, जिन्होंने न सिर्फ सेकेंड वर्ल्ड वॉर में अपनी दिलेरी के झंडे गाड़े, बल्कि चीन और पाकिस्तान के साथ हुए तीनों युद्धों में उनके योगदान को देश कभी भुला नहीं सकता। हम बात कर रहे हैं भारत के पूर्व थल-सेनाध्यक्ष की, फाइव-स्टार रैंक के फील्ड मार्शल की, सैम होरमूजजी फ्रामजी जमशेदजी मानेकशॉ यानी सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) की, जिन्हें उनके दोस्त और चाहने वाले आज भी सैम बहादुर के नाम से याद करते हैं। अदम्य साहस और युद्धकौशल के लिए मशहूर फील्ड मार्शल मानेकशॉ के नेतृत्व में भारत ने सन 1971 में पाकिस्तान को धूल चटाई थी और बांग्लादेश के रूप में एक नया देश अस्तित्व में आया था। जिनकी बहादुरी और बेबाकी के किस्से आज भी भारतीय सेना में मशहूर हैं, आज उस महान योद्धा की पुण्यतिथि है।