गोरा करने का दावा करने वाली फेयरनेस क्रीम की 2 करोड़ की डील ठुकराने वाली तेलुगू अभिनेत्री साई पल्लवी बोलीं- "मैं भारतीय हूँ इसलिए ऐसे नही कर सकती और मेरा रंग जैसा है प्राकृतिक ही है, मैं झूठ का विज्ञापन नही कर सकती चाहे मुझे 100 करोड़ दे दीजिए।"
नमन है साई पल्लवी आपको वरना बॉलीवुड के हीरोइन तो पैसों के कारण अपना ईमान तक बेच देती है उनके लिए झूठा विज्ञापन कौन सी चीज है।
बॉलीवुड मूवी में अब कुछ नहीं रखा है, देखना है तो
दक्षिण भारतीय सिनेमा देखो जहाँ हिन्दू धर्म का मजाक नही बनाया जाता।