पर्वो पर डीजे के प्रयोग पर रोक तो समझ मे आता है, लेकिन दीपॉवली पर पटाखे फोड़ने पर सुप्रीम कोर्ट के रोक का फैसला संमझ से परे है, कल को पर्यावरण के नाम पर होली में रंगों पर रोक भी सुनने को मिल सकता है ||
पर्यावरण संतुलन एक अच्छी बात है लेकिन देश मे करोड़ों ऐसी, कारें आदि चलेंगी और साल में एक दिन पटाखों के चलने से पर्यावरण विगड़ जाएगा, भाई त्योहार में खुशी के लिए पटाखे चलते हैं, रंग उड़ते हैं ।इन पर रोक से क्या त्योहार का मंजर श्मशान में तब्दील नही हो जाएगा ||
इस रोक को हटाइये जनाब औऱ अगर पर्यावरण संतुलन की इतनी ही चिंता है तो पहले घरों कार्यालयों से ऐसी हटवाये, कारें कम कराएं, गाँव शहर में वृक्ष लगवाए फिर दिक्कत न रहेगी ||
एक उत्सवधर्मी देश मे पटाखों पर रोक को सराहा नही जा सकता ||