संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 11,941 of 15,255 in Wall Photos

पर्वो पर डीजे के प्रयोग पर रोक तो समझ मे आता है, लेकिन दीपॉवली पर पटाखे फोड़ने पर सुप्रीम कोर्ट के रोक का फैसला संमझ से परे है, कल को पर्यावरण के नाम पर होली में रंगों पर रोक भी सुनने को मिल सकता है ||

पर्यावरण संतुलन एक अच्छी बात है लेकिन देश मे करोड़ों ऐसी, कारें आदि चलेंगी और साल में एक दिन पटाखों के चलने से पर्यावरण विगड़ जाएगा, भाई त्योहार में खुशी के लिए पटाखे चलते हैं, रंग उड़ते हैं ।इन पर रोक से क्या त्योहार का मंजर श्मशान में तब्दील नही हो जाएगा ||

इस रोक को हटाइये जनाब औऱ अगर पर्यावरण संतुलन की इतनी ही चिंता है तो पहले घरों कार्यालयों से ऐसी हटवाये, कारें कम कराएं, गाँव शहर में वृक्ष लगवाए फिर दिक्कत न रहेगी ||

एक उत्सवधर्मी देश मे पटाखों पर रोक को सराहा नही जा सकता ||

■ Nazeer Malik सर की पोस्ट ||