संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 12,125 of 15,255 in Wall Photos

कृपया पोस्ट पूरी पढे...
ए चल जा निकल इस घर से...
एक बार तेरी शादी हो जाये तो पिछा छूटे...
और हां मै बिलकूल भी नही रोऊँगा तेरी शादी में...
ऐसा कहनेवाला वो भाई होता है ....
'हां हां दिखता है शादी के बाद क्या करोगी'
छोटी छोटी बातो पर रुठकर
बोलनेवाला वो भाई होता है....
'चल काली कहीं की।तुझसे जादा तो मै गोरा हूं'
ऐसे चिढानेवाला वो भाई होता है....
'सभी के कपडे Choice करता है लेकिन खुद के कपडे बहन के choice से लेता है'...
वो भाई होता है...
'ये style मुझे suit होती है ना'? Bahena
ये gf से पहले बहन को 1०० बार पुछनेवाला वो भाई होता है .....
'नई bike चाहिए जरा पापा से बोल दे ना'...
ऐसा मस्का मारनेवाला
...वो भाई होता है
'मेरे phone को हाथ ना लगा'
ऐसा कहकर आपका phone जो हक से लेता है( फोकट मे hotspot से net चलाने के लिए) ..
वो भाई होता है....
दादागिरी करके अपने कपडे हक से
धोने के लिए कहनेवाला
वो भाई होता है ......
घर मे झगड़ा लेकिन दोस्तों मे बहन की भलाई कहते न थकनेवाला
वो भाई होता है....
' ए ममा,इसे चुप करा दे ,वरना ये तो गई आज काम से...
ऐसे टपोरीगिरी से धमकानेवाला
वो भाई होता है...
लेकिन ...
..
..
बहन की शादी मे चुपचाप ...
एक कोने में ...
अपना मुँह छुपाकर रोनेवाला...
वो भाई होता है...
सही कहा ना