संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 11,904 of 15,035 in Wall Photos

।। भैया दूज विशेष ।।
भैया दूज कयो मनाया जाता है इसके पीछे एक पौराणिक कथा है...कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितिया को भाई दूज परव मनाया जाता ...
सूर्यदेव की पत्नी छाया की कोख से यमराज और यमुना का जन्म हुआ दोनों बडे हुए यमुना अपने भाई यमराज को स्नेहवश निवेदन करती थी वे उसके घर आकर भोजन करे लेकिन यमराज व्यस्त रहने के कारण यमुना की बात को हमेशा टाल जाते कई बार के अनुरोध पर आखिर कार्तिक पक्ष की द्वितीया को यमुना को अपने द्वार पर दस्तक हुई तो सामने भाई यमराज को देखकर हर्ष विभोर हो गई यमुना ने प्रसन्नता पूरवक भाई का स्वागत सत्कार किया उनके माथे तिलक लगाया अच्छे से भोजन करवाया इससे प्रसन्न होकर यमराज ने बहन यमुना से वर मांगने को कहा ,यमुना ने भाई यमराज से कहा आप प्रतिवर्ष ऐसे ही कार्तिक पक्ष की द्वितिया को आयेंगे और भोजन स्वीकार करेंगे तथा हर वो बहन जिसका भाई आज के दिन उसके घर जाकर तिलक लगवायेगा तथा बहन के घर भोजन करेगा उसे आप कभी भयभीत नही करेंगे यमराज ने तथास्तु कहकर वरदान बहन यमुना को दे दिया ओर यमपुरी लौट गये ।तबसे ऐसी मान्यता है जो भाई आजके दिन यमुना मे स्नान करके अपनी बहन से तिलक लगावाकर तथा उसके घर भोजन करता है उसे और उसकी बहनों को कभी यमराज का भय नही रहता ।
ये त्यौहार भाई की बहन की सुरक्षा का प्रतीक है इस सुअवसर पर भाई अपनी बहनों को मिठाई गहने वस्त्र आदि उपहारो से खुशियां देते है वही बहने उनकी मंगलकामनाए करती है।
आपको ओर आपके परिवार को आपके दोस्त की ओर से ढेरों शुभकामनाएं