यूं तो हाइवे के टोल प्लाजा किसी भी यात्री को भी बिना टोल टैक्स लिए न जाने देने के किये कुख्यात है
आज दोपहर साकोली से विहार करते हुए जब #आचार्यश्री टोल नाका के वी आई पी लेन पर पहुचे तो पूरा स्टाफ खड़ा हो गया हो मानो आचार्यश्री से भी टोल टैक्स मांग रहे हो। हम सभी श्रावक तो सामान्य लेन से पार हो रहे थे
आचार्यश्री ने भी टोल टैक्स के सभी स्टाफ को निराश नही किया मन्द मधुर मोहक मुस्कान बरसा कर उन्हें गदगद कर दिया आज का यह सबसे मोहक दृश्य था