संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 12,242 of 15,260 in Wall Photos

बहुत चंचल बहुत खुशनुमा सी होती हैं
बेटियां ,,
नाज़ुक सा दिल रखती हैं
मासूम सी होती हैं
बेटियां ,,
बात - बात पर रोती हैं नादान सी होती है
बेटियां ,,
है रहमत से भरपूर खुदा की नेमत ये
बेटियां ,,
घर भी महक उठता है जब मुस्कराती है
बेटियां ,,
होती है अजीब सी केफियत जब
छोड़ के चली जाती है
बेटियां ,,
घर लगता है सुना- सुना
कितना रुला जाती है
बेटियां ,,बाबुल की लाडली होती है बेटियां ,,
यह हम नहीं कहते
यह तो "खुदा " कहता है
की
जब मैं बहुत खुश होता हूँ
तो पैदा होती है बेटियां ..!!!