ॐ ईश्वर
कुछ मित्रो का मानना हैं ,की सबसे बड़ी समस्या "नास्तिक ' होना है , उनके अनुसार तो हर समस्या का एक ही हल है ।जो वो बता रहे है । दूसरा कोई हल हो ही नही सकता , जैसे वो यह कह रहे है ,की उनके पास चले जाये तो सब समस्या ही खत्म हो जायेगी जैसे उनकी हुई है। मैं तो कोई नास्तिक इंसान नही हु फिर मित्र मुझे नास्तिक कयू कह रहे है , यह समझने की बात है , मै उनके अनुसार नास्तिक हु क्योंकि में उनके रास्ते पे नही चलता जो रास्ता वो बता रहे है ।
उन्होंने जो सोच दिखाई है ,वो कोई नई सोच नही है
यह तो पिछले 2000 सालो से चली आ रही है ।
इस सोच में यही तो हैं ,जो हमारे अनुसार न चले उसे खत्म कर दो नास्तिक या काफिर कह के
Isis,तालिबान ,जिहादी ,यही तो कर रहे है ,इतने सालो से खुद को धार्मिक और दुसरो को नास्तिक मानते है ,वो सिवाए अपनी विचारदारा के किसी दूसरे की विचार दारा का समर्थन ही नही करते है ।
उनके अनुसार जो न चले उसे खत्म कर देते है ,
पूर्व में चर्च का भी यही रोल था , अपनी सोच को दुसरो पे लादो कैसे भी किसी हद तक चले जाओ इस लिए की हम शेष्ट हैं ।
यह विचार कोई नया नही है , अब यही सोच यहाँ भी पनप रही है , जो लोग खुद को एक दायरे में कैद किये हुए है , वो दुसरो को भी उसी दायरे में लाना चाहते है । जैसे वो खुद है ,वैसा ही सब को बनाना चाहते है , यह उनका कसूर भी नही है ,यह तो हर डेरे वाला कर रहा है ,हर एक को अपना ही रास्ता ठीक लगता है दुसरो का गलत
यह सोच हमारे देश में भी पनप रही है ,
एक तरफ बच्चे भूख से मर रहे है , और दूसरी तरफ धार्मिक गुरु (जो खुद को धार्मिक गुरु कहते हैं) राजे महाराजाओ की तरहा जीवन बिता रहे है , और उसके बाद यह सोच देखिये की उन भूख के मारो को धर्म का ज्ञान दे दे तो उनकी सारी समस्याएं ही दूर हो जायेगी उनके पेट बर जायेगे ,
मैं कोई नास्तिक नही हु , में आस्तिक हु मगर मैंने अपनी आँखों पे पट्टी नही बादी हुई है ,
आस्तिक लोग तो ऐसे भी है ,जो हर रोज दुनिया में कही न कही धर्म के नाम पे मासूम लोगो का खून बहाते है ।, कुछ लोग का यह मानना हैं की वो लोग नास्तिक व् काफिर है , जो बाबाओ के जाल में नही फ़स्ते और भगवान के बनाये हुए इंसानो में बेद नही करते सब की बात सुनते है ,अपनी बात को ही ले के नही चलते और न ही यह कहते है ,की मेरे ही बात सुनो
उनका नजरिया हमेशा यही रहता है , की इंसान को इंसान समजो उसे पशु या जानवर न समझो
ऐसे लोग कुछ लोगो की नजर में नास्तिक कहलाये भी जाये तो कोई बात नही
वो लोग भगवान की नजर में तो आस्तिक ही होंगे
ॐ ईश्वर ॐ ईश्वर ॐ ईश्वर