संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 13,343 of 15,060 in Wall Photos

INBOOK NETWORK
================
दोस्तों अप्रैल फूल ना बनाए,आऔ हम सब मिलकर एक फूल खिलाने का प्रयास करें।धन धान्य से भरी धरा हो, एसी सृष्टि मिलकर बनाए, आऔ हम सब मिलकर ढेरों पेड़ लगाएँ ।

सोचकर ही कितना आनंद और सुकून सा मिलता है। लेकिन यह कब संभव है जब जगह-जगह हरे-भरे वृक्ष लगे होंगे और वृक्ष लगाने वाला कोई तो होना चाहिए। हमारे पूर्वजों ने वृक्ष लगाए होंगे तभी आज हमारे आसपास दिखाई दे रहे हैं और हमें छाया प्रदान कर रहे हैं। कहा भी जाता है कि एक पेड़ लगाने से एक यज्ञ के बराबर पुण्य फल प्राप्त होता है। कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएँ और इसकी देखभाल भी करें। कुछ वर्षों बाद यह बड़ा होगा देखकर दिल को सुकून देगा। हर साल या 2 साल में या 5 साल में भी 1-1 वृक्ष आपने लगाया तो मैं समझता हूँ प्रकृति भी इसका दिल से जरूर धन्यवाद करेगी और आगे चलकर इससे निश्चित रूप से हम लाभान्वित होंगे।
इनबुक का संदेश
हरा भरा हो अपना देश।
सांसे हो रही है कम
मिलकर पेड़ लगाए हम।।
INBOOK
real indian social networking site
(हर कदम पर आपके साथ)
आज ही डाउनलोड करे प्ले स्टोर से