संजीव जैन's Album: Wall Photos

Photo 13,747 of 15,095 in Wall Photos

कभी-कभी
गति या प्रगति के अभाव में
आशा के पद ठण्डेे पड़ते हैं,
उमंग, साहस,उत्साह भी
आह भरते हैं,
मन खिन्न होता है
किन्तु यह सब
आस्थावान पुरुष को
अभिशाप नहीं है,
वरन
वरदान ही सिद्ध होते है
उनके लिए जो यमी दमी
हरदम उध्धमी है।।
"रुक जाना नहीं हार कर"