टकला बाबा's Album: Wall Photos

Photo 112 of 443 in Wall Photos

मंच को सादर नमन
दिनांक :- 08/06/2020
विषय :- हिंदी वर्णमाला -- जो सदा से मेरे लिए सम्मान का पात्र रही है और मेरा दिल लुभाती रही है l

क से क़ातिल आँखें तेरी
ख से खंजर-सा वार करें
ग से गालों पर काला तिल
घ से घायल सौ बार करे
ड.है खाली,तू दे ताली

च से चलती तू हिरणी-सी
छ से छलकाये मादकता
ज से ज़ुल्फ घटा घनघोर
झ से झरने-सी निर्मलता
ञ् है खाली,तू दे ताली

ट से टनटन बजती घंटी
ठ से ठुमककर जब चलती है
ड से डोले तब मेरा मन
ढ से ढपली-सी बजती है
ण है खाली,तू दे ताली

त से तन की खुशबू तेरी
थ से थमने का नाम न ले
द से दिल डूबा जाये रे
ध से धड़कन आराम न ले
नखरेवाली! तू दे ताली

प से पायल तेरी छम छम
फ से फ़लक़ तक जाती है
ब से बिजली की भांति तू
भ से भू को चमकाती है
मतवाली ! तू दे ताली

य से यारा तेरी सूरत
र से रब-सी लगती है
ल से लबों पर गिरिधर के
व से वंशी-सी सजती है

श से शक्ल भोली-सी ने
ष से षड़यंत्र रचाया है
स से सादगी से मिलकर
ह से हृदय को चुराया है

क्ष से क्षण भर न भूलूँ मैं
त्र से त्रिलोक में गान करुँ
ज्ञ से ज्ञानमई वर्णमाला
तेरा खूब बखान करुँ
मैं तेरा खूब बखान करूँ