टकला बाबा's Album: Wall Photos

Photo 292 of 443 in Wall Photos

सुरेश चीपलुंकर जी का पोस्टः।

#Non_Reserved

आज की तारीख में 58 भारतीय मूल के व्यापारिक अथवा प्रोफेशनल लोग हैं, जो 11 से अधिक देशों में काम कर रहे हैं... (पोस्ट के चित्र में केवल दस लोग दिखाए गए हैं)...

ये 58 भारतीय वर्तमान में 3,600,000 (छतीस लाख) लोगों को रोजगार देते हैं... इन 58 लोगों का कुल राजस्व प्राप्ति $1,000,000,000,000 (दस खरब रूपए) है... तथा सभी शेयर एवं अचल-चल संपत्ति मिलाकर कुल मार्केट कैप $4,000,000,000,000 (चालीस खरब रूपए) है...

====================
सन्देश साफ़ है... आरक्षण-भ्रष्टाचार-नौकरशाही और प्रतिभाओं को कुचलने वाले चाटुकारों के देश, भारत से बाहर निकलो (यदि उचित अवसर, समय और धन उपलब्ध हो, जो कम ही लोगों को प्राप्त होता है)...

बिहार चुनावों से पहले कुछ सीमित मात्रा में, अथवा अगले आम चुनावों से पहले भारत में आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में डालने का प्रयास चल रहा है... (मेरी इस बात को मार्क अथवा नोटिस करके रख लीजिए, वर्ना हो जाने के बाद मुझे याद करोगे) तथा अब तो कुछ निजी संस्थानों में भी आरक्षण लागू हो चुका है...

इसलिए यदि आप वास्तव में प्रतिभाशाली हो... आपके पास नए आईडीए हों, आपके नए आविष्कार हों... एवं "बिना किसी रुकावट के", "अपनी प्रतिभा के अनुरूप" कुछ करके दिखाना है तो (अवसर, समय, पैसा मिलते ही) भारत छोड़ो... (इस "कटु सत्य" के खिलाफ फ़ोकट की लंतरानी और सरकारी किस्म आध्यात्मिक ज्ञान झाड़ने वालों, चिढ़ने वालों तथा सतत त्याग-बलिदान के बौद्धिक ठेलने वालों को मैं इग्नोर करता हूँ...).

चलते-चलते :- "संविधान की नौंवी अनुसूची में आरक्षण रखने" वाली बात याद रखना... (जवाबी कमेंट्स कम से कम ही करूँगा, क्योंकि जिन्हें समझना है वे समझ जाएँगे और जिन्हें जानबूझकर नहीं समझना है, वे मखौल उड़ाएंगे अथवा ज्ञान देंगे).