इनसे मिलिए ये हैं विश्व प्रसिद्ध गायक ख्याति प्राप्त कवि प्रख्यात चित्रकार बहुत बड़े श्री रामभक्त बाबा सत्यनारायण मौर्य यह वह हैं जोकि एक सिविल इंजीनियर हुआ करते थे मगर राम मंदिर आंदोलन में भाग लेने के बाद इनका दिल ऐसा बदला कि सबकुछ छोड़ छाड़ कर इन्होंने अपना पूरा जीवन देश सेवा में समर्पित कर दिया तथा इन्होंने जीवन भर अपनी ओजस्वी तेजस्वी कविताओं और गीतों के जरिए लोगों में श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के प्रति और युवाओं में देश के प्रति जागृति लाने का काम किया यह लाखों लोगों की भीड़ में उनसे संवाद करते गीत गाते वक्त ही जन भावनाओं के अनुरूप पूर्ण सटीक चित्र बना दिया करते थे 1992 के श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के वक्त अयोध्या की गलियां और सड़कें इनके सुंदर चित्रों से पटी पड़ी थी लोगों में जोश भर रही थी ने केवल विवादित ढांचा ढहाने वाले लोगों में इन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई बल्कि ढांचा ढह जाने के बाद आदरणीय अशोक सिंघल जी की इच्छा पूर्ण करने के लिए इन्होंने वहां पर अस्थाई मंदिर का निर्माण किया कोई निर्माण सामग्री न होने के बाद भी आंदोलन में यूज़ किए गए झंडे और बैनर से ही इन्होंने प्रभु श्रीराम जी के लिए अस्थाई टेंट का निर्माण किया जिसमें अभी तक श्रीराम विराजमान थे और जो अदालत में वहां पर श्रीराम मंदिर होने का एक सबसे बड़ा और अहम सबूत बना ऐसे महान श्री राम भक्त और कारसेवक को मेरा हृदय से नमन सादर चरण स्पर्श
इनसे मिलिए ये हैं विश्व प्रसिद्ध गायक ख्याति प्राप्त कवि प्रख्यात चित्रकार बहुत बड़े श्री रामभक्त बाबा सत्यनारायण मौर्य यह वह हैं जोकि एक सिविल इंजीनियर हुआ करते थे मगर राम मंदिर आंदोलन में भाग लेने क...
People Liked This Video
Locked Video
Seems you entered wrong password click here
to enter password again.