हे भगवान मत ले किसी परिवार का ऐसा इम्तिहान 02
click to rate
6 likes
0 comments
279 views
हे भगवान मत ले किसी परिवार का ऐसा इम्तिहान
मण्ड्रेला के कृष्ण मेघवाल के परिवार की पीड़ा
मदद का इंतजार
मण्ड्रेला. राकेश सिंघल ..जो आगन कभी शुशियों से सराबोर था।जहां बच्चों के सुनहरे भविष्य के ख्वाब बुने जा रहे थे।वहा आज बेबसी का आलम है।आंसुओं का दरिया बहता है।सब कुछ ठीक हो जाने की केवल उम्मीद ही बची है।जमा पूंजी तो इलाज में कब की ही खर्च हो गई।इस परिवार को आर्थिक मदद के लि किसी मसीहा का इंतजार है।यी पीड़ा है।मण्ड्रेला के वार्ड 15 निवासी कृष्ण कुमार मेघवाल के परिवार की।
बचपन भी अभावों में बीता,बहन के घर रहा
कृष्ण कुमार मुलरूप से गांव तातीजा का रहने वाला है।परिवार की आर्थिक स्थित ठीक नही होने के कारण बचपन में ही कृष्ण कुमार मण्ड्रेला में अपनी बहन के घर आकर रहने लगा था।
बादमें शादी करके मण्ड्रेला में बस गयाा।42 वर्षीय कृष्ण कुमार मजदूरी करके परिवार चला रहा था।15 मई2015 निर्माण कार्य के दौरान छत की पट्टी टुटकर गिरने से मजदूर कृष्ण गंभीर रूप से घायल हो गया।गंभीर रूप से घायल हुए कृष्ण को स्थानीय अस्पताल से जयपुर रैफर किया गया था।चिकित्सकों ने उसकी रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन भी किया,मगर सुधार नही हुआ।घर वालों ने अलग अलग अस्पतालों में दिखाया पर कोई सुधार नही होने एवं जमा पूजी खत्म होने पर आज कृष्ण की जिंदगी घर पर चारपाई तक सिमट गई है।
कमाने वाला था अकेला
परिवार की जमा पूजी खत्म होने पर शुरू में कुछ लोगों की सहायता से इलाज भी चला।पर कोई सुधार नही हुआ।कृष्ण के परिवार में चार बेटी व दो बेटे है।कृष्ण ही कमाने वाला घर में अकेला था।अब उसकी यह स्थित हो जाने पर यह परिवार मुश्किलों के दौर से गुजर रहा है।पत्नी मंजू निजी स्कूल में साफ-सफाई कर घर खर्च चला रही है।बेटियों की शादी व पढ़ाई और परिवार की खुशियों की राह में मुफलीसी रोड़ा बनी हुई है।अब तो उन्हे भी परिवार की मदद के लिए सिर्फ मसीहा का ही इंतजार है।
सरकारी सहायता के नाम पर सिर्फ पेंशन
सरकारी मदद के नाम परकृष्ण को सिर्फ दिव्यांग के रूप में पेंशन स्वीकृत हुई है।घर में शौचालय भी नही है।ना ही सरकारी सहायता से शौचालय बना।ना ही इस परिवार का बीपीएल कार्ड बना है।वार्ड 15 का राशन डीलर उल्लास चंद्र चेजारा इस परिवार के लिए मसीहा के समान है।ये इन्हे तीन माह से खाद्य सुरक्षा के तहत मिलने वाली गेंहू निशुल्क दे रहा है।https://twitter.com/rksinghal069
सौजन्य से राजस्थान पत्रिका कार्यालय मण्ड्रेला - 9461424672
राकेश सिंघल संवाददाता राजस्थान पत्रिका - 9782410682
https://twitter.com/rksinghal069
Locked Video
Seems you entered wrong password click here
to enter password again.