अंबानी परिवार इस तरह उड़ाता हे पैसे ,देखकर हैरान रह जायेगे आप. HOUSE shopping traveling
click to rate
7 likes
0 comments
289 views
http://ajabgajab1.com/
AMBANI VIDEO
अंबानी परिवार का दैनिक खर्च सुनकर आपके होश उड़ जाएंगेयूँ तो हर इंसान अपनी आजीविका के अनुसार अपना दैनिक खर्च निर्धारित करता है, लेकिन क्या आपने कभी कल्पना की है, कि अंबानी परिवार जो विश्व के सबसे अमीर परिवारों में से एक है, उनका दैनिक खर्च कितना होगा? हमें यकीन है, आपको नहीं पता होगा, तो चलिए आज हम आपको इस बारे में बताते हैं.गौरतलब है, कि फ़ोर्ब्स बिलियनेर लिस्ट 2015 के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से मुकेश अंबानी का नंबर 47 वे स्थान पर आता है. साथ ही आपको बता दे कि करीब 400000 वर्ग फीट के 27 मंजिला घर एंटिलीया में रहने वाले मुकेश अंबानी विश्व के सबसे अमीर लोगों में से एक है और यह घर भी विश्व के सबसे महंगे घरों में से एक है.इसके इलावा एंटिलीया को बनाने में पूरे सात साल लगे और इसे बनाने में 11000 करोड़ रुपये की लागत आयी. अब आप खुद सोच सकते है, कि एक गरीब इतने पैसो में कितने घर या झोपड़ियां बना सकता है. वैसे तो मुकेश अम्बानी के विश्व भर में कई प्रकार के बिजनेस है, लेकिन आज हम उनकी लाइफस्टाइल के बारे में ही बात करते है.आप यह जान कर हैरान रह जायेंगे, कि अम्बानी जो चाय पीते हैं, उसकी कीमत करीब 3 लाख रूपये प्रति दिन है. अब इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि उनका भोजन कितना महँगा होगा. इसी के साथ मुकेश अंबानी के पास विश्व की सबसे महंगी कारों का एक बहुत बड़ा जखीरा भी है, जिसमें लगभग 300 कारें है.OR BHI RAHSYA MAY BATE VIDEO ME
Locked Video
Seems you entered wrong password click here
to enter password again.