बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ
click to rate
11 likes
0 comments
499 views
"बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ"
दिनांक 31-12-2016 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार जनता इंटरमीडिएट कालेज ,नया गाँव ,मल्हान शिमला बाइ पास रोड ,देहरादून के प्रांगण में प्रात: 11:00 बजे जिम्प पायनियर स्कूल के विध्यार्थियों द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पड़ाओ” जागरूकता अभियान कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया|इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून श्री शिव प्रसाद देवली व विशिष्ट अतिथि महावीर सिंह राणा जिला अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक संगठन देहरादून द्वारा किया गया |
इस अवसर पर जिम्प पायनियर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री जगदीश पांडे ने अपने विचारों में कहा कि “बेटी बचाओ अभियान को लोगों को सिर्फ एक विषय के रुप में नहीं लेना चाहिये, ये एक सामाजिक जागरुकता का मुद्दा है जिसे गम्भीरता से लेने की जरुरत है। लोगों को लड़कियों को बचाना और सम्मान करना चाहिये क्योंकि वो पूरे संसार का निर्माण करने की शक्ति रखती है। वो किसी भी देश के विकास और वृद्धि के लिये समान रुप से आवश्यक है।“
जिम्प पायनियर स्कूल के कक्षा 11 के विद्यार्थियों पूजा बिष्ट ,पूजा नेगी,निकिता नौडियाल ,रितिका चमोली,रिया चंद, ने एक गीत “पतवार बनूँगी लहरों से लड़ूँगी ................................... ” पर नृत्य प्रस्तुत किया जिसे देखकर उपस्थित सभी ग्रामवासी ,जनता इंटर कॉलेज के छात्र व अभिभावक काफी भावुक हो गए । इसमें बेटियों के जीवन की कई सच्चाइयों को नृत्य के माध्यम से मंच पर उजागर किया। इसमें दर्शाया गया कि एक लड़की माँ के गर्भ में साथ ही साथ बाहर भी असुरक्षित है। वो जीवन भर उन पुरुषों के माध्यम से कई मायनों में भयभीत रहती है जिसने उन्हें जन्म दिया है। जिस पुरुष को उसने जन्म दिया है वो उससे शासित होती है और जो हमारे लिये बहुत हास्यास्पद और शर्मनाक है। कन्याओं को बचाने और उनके सम्मान को बनाने के लिये, शिक्षा सबसे बड़ी क्रान्ति है।जिसे देखकर दर्शकों की आंखों में आंसू आ गए।
कार्यक्रम के अन्त में कक्षा 11 के छात्र-छात्राएं कृतिका जोशी ,मनस्वी सती,शादाब ,अर्चना चंडोला आँचल बिष्ट,ईशा थापा,हिमानी नेगी कक्षा 10 के छात्र-छात्राएं माया मेहरा ,राधिका महर, व कक्षा 9 के स्वाति, सलोनी कक्षा 5 के प्रियंका, साक्षी, सुमन ,विध्यार्थियों ने संयुक्त रूप से कन्या भ्रूण हत्या पर एक नाटक प्रस्तुत किया इस नाटक के माध्यम से बच्चों ने बताया कि समाज में पढ़े लिखे लोग सबसे अधिक बेटी बचाओ व बेटी पड़ाओ के अभियान के बारे में जागरूकता फैला सकते हैं भारतीय नारी में करूणा, दया और ममत्व के गुण हैं। बेटियां हमारे देश की बहुत बड़ी ताकत है, वे राष्ट्र की पूंजी है। नाटक में पति-पत्नी व सरस्वती, दुर्गा, काली, लक्ष्मी माता का वार्तालाप दर्शकों की आंखों को नम कर देता है।
Locked Video
Seems you entered wrong password click here
to enter password again.