GENDER चेंज कराने से पहले ऐसी दिखती थी बॉबी डार्लिंग,बताया था सर्जरी का दर्द
click to rate
5 likes
0 comments
780 views
सैक्स चेंज कराने से पहले ऐसी दिखती थी बॉबी डार्लिंग,बताया था सर्जरी का दर्द...
सेक्स चेंज करवाने के बाद फेमस एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग ने फरवरी 2016 में भोपाल के बिजनेसमैन से शादी की थी। लगभग डेढ़ साल के अंदर ही यह शादी एक अलग मोड़ पर आ गई है। जहां, बॉबी ने अपने पति पर घरेलू हिंसा और अप्राकृतिक तरीके से सैक्स करने का आरोप लगाया है।
शादी के पहले करवाया सेक्स चेंज.
बॉबी ने पिछले इंटरव्यू में मीडिया को बताया था कि, शादी का फैंसला बॉबी डार्लिंग के लिए आसान नहीं था। इसके लिए उन्होंने अपना नाम बदला और बैंकोक जाकर सैक्स चेंज ऑपरेशन भी करवाया। इस बारे में बॉबी डार्लिंग ने बताया, "पति की गुजारिश पर शादी से पहले मैंने सर्जरी करवाई थी। मेरे पास सर्जन का सर्टिफिकेट भी है। यह बहुत दर्दनाक प्रोसेस थी, जिसमें रमणीक ने मेरा साथ दिया।
15 साल छोटे बिजनेसमैन से की थी शादी.
बॉबी ने भोपाल के बिजनेसमैन रमणीक से शादी कर ली थी। टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस से सुर्खियों में आईं. 43 साल की बॉबी डार्लिंग ने 28 साल के रमणीक के साथ विवाह किया है। रमणीक बॉबी से 15 साल छोटे हैं।
भोपाल के एक मंदिर से की थी शादी.
बॉबी और रमणीक की शादी बेहद गुपचुप तरीके से 8 फरवरी को भोपाल के एमपी नगर स्थित गायत्री मंदिर में हुई थी। इस शादी में सिर्फ परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों को ही बुलाया गया था। गौरतलब है कि पंकज शर्मा से पाखी बनी बॉबी डार्लिंग ने वर्ष 2010 में अपने ब्रेस्ट की सर्जरी कराकर अपना जेंडर चेंज करा लिया था। जेंडर बदलने से पहले उनका नाम पंकज शर्मा था।
ऋतिक रोशन ने दिया था पाखी को ये नाम.
बॉबी ने बताया था कि, बॉलीवुड कलाकार ऋतिक रोशन उनके अच्छे दोस्त है। जेंडर चेंज करने के बाद उन्होंने अपना नाम पाखी शर्मा रख लिया था। लेकिन, ऋतिक उन्हें बार-बार बॉबी डार्लिंग कहकर बुलाते थे। उन्हें भी यह नाम पसंद आया और उन्होंने पाखी से बदलकर अपना नाम बॉबी डार्लिंग रख लिया। धीरे-धीरे पूरा बॉलीवुड उन्हें इसी नाम से जानने लगा। बॉबी ने 23 साल की उम्र तक 18 किरदार 'गे' के रूप में निभाए हैं। इसके लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।
टीवी शोज और फिल्मों से हुईं पॉपुलर.
बॉबी का जन्म 20 जून 1972 को हुआ था। वे 'बिग बॉस' के पहले सीजन में हिस्सा ले चुकी हैं।
Locked Video
Seems you entered wrong password click here
to enter password again.