Ghanshyam Prasad's Album: Wall Photos

Photo 758 of 5,346 in Wall Photos

भारत "हेरोन निगरानी ड्रोन" और "स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल" खरीदकर अपनी निगरानी क्षमता और मारक क्षमता का विस्तार करने जा रहा है!

भारतीय सेना सरकार द्वारा दी गई आपातकालीन वित्तीय शक्तियों का प्रयोग करके इजरायल से इन्हे खरीदने की योजना बना रही है!

हेरोन निगरानी ड्रोन का इस्तेमाल वर्तमान में तीनों सेनाओं द्वारा किया जा रहा है!

हेरोन निगरानी ड्रोन लगातार 2 दिनों तक उड़ सकता है और 10 किलोमीटर की ऊंचाई से टोह लेने में सक्षम है!

भारतीय बल आर्म्ड यूएवी को भी शामिल करने पर काम कर रहे है! "प्रोजेक्ट चीता" के तहत वायु सेना वर्तमान यूएवी को कॉम्बैट यूएवी में अपग्रेड कर रही है!

दूसरी तरफ आर्मी और स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का ऑर्डर प्लेस करने की योजना बना ही रही है!

बालाकोट एयर स्ट्राइक के समय सेना ने आपातकालीन वित्तीय शक्तियों का इस्तेमाल करके इजरायल से 12 लॉन्चर और 200 मिसाइलें खरीदी थी!

डीआरडीओ स्वदेशी मैन पोर्टेबल एटीजीएम का विकास कर रहा है जो इन्फैंट्री यूनिट्स की 50,000 मिसाइलों की जरूरत को पूरा करेगा!

एलएसी पर किसी भी तरह के एस्क्लेशन का जवाब देने के लिए सेना स्पाइस-2000 बम, असॉल्ट राइफल, गोला बारूद, मिसाइलों आदि को जरूरत को पूरा करने में लगी है!

#TrustNaMo #ModiMatters #JaiHindKiSena